मां ही रुकवाना चाहती थी बेटी की शादी, बुलाई पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम..लेकिन सामने आई ये सच्चाई

आगरा (Uttar Pradesh) । एक मां ही अपनी बेटी की शादी रुकवाना चाहती थी। इसके लिए उसने पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन तक की मदद ले ली। आरोप लगाया कि परिवार और गांव के लोग नाबालिग बेटी की शादी जबरन करा रहे हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस के साथ उसके घर आ धमकी। लेकिन, जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। आखिर में नाराज होकर मां घर से चली गई और लोगों ने लड़की की शादी करा दी। यह घटना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 7:04 AM IST
15
मां ही रुकवाना चाहती थी बेटी की शादी, बुलाई पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम..लेकिन सामने आई ये सच्चाई

महिला ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत किया कि पति की मौत हो चुकी है। इसका फायदा उठाकर परिवार के लोग नाबालिग बेटी की शादी करा रहे हैं। दूल्हा 45 साल का है। उनकी नहीं सुनी जा रही है। गांव वाले भी उनका साथ दे रहे हैं। शादी को रुकवा दीजिए। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

25


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाइल्ड लाइन की समन्वयक ऋतु वर्मा ने कहा कि अछनेरा पुलिस के साथ उनकी टीम गांव गई थी। यहां पर शादी की तैयारी चल रही थी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

35


अलीगढ़ से बारात आने वाली थी। जिस महिला ने शिकायत की थी, उससे बात की गई। उसने बताया कि बेटी 16 साल की है। उसकी जबरन शादी कराई जा रही है। शादी लड़की के ताऊ और बाबा करा रहे थे। उनसे बात की गई। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

45


परिवार के लोगों ने बताया कि बेटी 19 साल की है। मां किसी और युवक से शादी कराना चाहती है। बेटी को वह युवक पसंद नहीं है। इस पर उसकी शादी एक परिचित परिवार में ही करा रहे हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)

55

पुलिस टीम ने युवती के विद्यालय से शैक्षिक प्रमाणपत्र की कॉपी निकलवाई। इसमें वह बालिग निकली। इस पर मां को समझाया गया। लेकिन, मां तैयार नहीं थी। गांव के लोग भी परिवार के साथ थे। मां बाद में चली गई। इस पर परिवार के लोगों ने गांव वालों के साथ शादी की रस्म की। बेटी को विदा किया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos