लखनऊ/मुंबई/रांची. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है। इस बार यह 9 मई को मनाया जा रहा है। मां एक ऐसा शब्द होता है जिसमें प्यार, साहस, प्रेरणा और कुछ करने का जज्बा जैसे शब्द शामिल होते हैं। इसलिए तो कहते हैं कि भगवान सबकी रक्षा नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने धरती पर मां को बनाया। जो अपने बच्चों की खुशी की खातिर कुछ भी कर गुजरती है। इस मदर्स डे के मौके पर आपको सीएम योगी, अरविंद केजरीवाल से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे की मां से मिलवाने जा रहे हैं।