लखनऊ ( Uttar Pradesh) । एसटीफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एनकाउंटर में प्रयागराज में बुधवार की देर रात दो शार्प शूटर को मार गिराया। दोनों करीब 8 साल पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंग के लिए काम कर चुके थे। 2013 में दोनों ने अपने साथियों की मदद से बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या कर दी थी। यह हमला मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी के इशारे पर किया गया था। बता दें कि मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या हो चुकी है, जबकि मुख्तार अंसारी कई सालों से जेल में है। ऐसे में हम आपको मुख्तार अंसारी के बारे में बता रहे हैं। जिसका अपराध और राजनीति का गठजोड़ है और उसकी जिंदगी किसी फिल्म सी की तरह है। जिनके गुर्गे अब बिल्डर बन गए हैं। हालांकि खिलाफ योगी सरकार लखनऊ, प्रयागराज, मऊ और गाजीपुर में लगातार कार्रवाई कर रही है।