मुलायम के बड़े बेटे ने नहीं किया PM मोदी को सपोर्ट, पर छोटी बहू ने यूं जलाए दीये
लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से पूरे देश में चल रही जंग में रविवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे देश ने रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घर की लाइट्स ऑफ रखी। लोगों ने इस दौरान दिए, मोमबत्ती व टॉर्च की रोशनी से प्रकाश किया। प्रधानमंत्री के इस आह्वाहन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिए नहीं जलाए तो वहीं उनके छोटे भी प्रतीक की पत्नी अपर्णा ने PM मोदी की अपील पर अपने पूरे घर को दीये से रोशन किया।
Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 11:15 AM IST / Updated: Apr 06 2020, 05:04 PM IST
पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने पीएम मोदी की अपील पर अपने पूरे घर को दीयों से रोशन किया। उन्होंने रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइट्स बंद रखी। दूसरी और मुलायम सिंह के बड़े बेटे व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री की अपील को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने घर पर दिए नही जलाए।
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलन किया। उन्होंने मिट्टी के दीयों से ॐ लिखकर दीप प्रज्ज्वलित किया। जिसके बाद सीएम ने पूजा-अर्चना भी की।
वहीं सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर दीये जलाए। उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलाकर घर को दीयों से रोशन किया।
सूबे के दूसरे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने भी परिवार के साथ मिलकर दीये जलाए। उन्होंने घर की बालकनी में पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया।
सूबे के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने भी परिवार के साथ मिलाकर दीये जलाए। वहीं उन्होंने परिवार समेत पूजन- अर्चना भी किया।
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने परिवार के साथ मिलाकर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान उन्होंने गणेश लक्ष्मी की पूजा भी किया।
ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ घर में दीपक जलाए। इस दौरान मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने पूजा भी किया।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने भी दीप प्रज्जवलन किया। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना किया।