लखनऊ ( Uttar Pradesh) । लव जिहाद को लेकर कानून बनने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। लेकिन बुधवार की देर शाम राजधानी में ही बिना धर्मांतरण किए शादी करने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन शादी रुकवाई और नए कानून के तहत नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसा करने से पहले डीएम से अनुमति लेने को कहा। जिसके बाद युवक व युवती को शादी के लिए डीएम से अनुमति लेने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, शादी में आए मेहमान भी भोजन कर वापस लौट गए। बता दें कि यह घटना पारा थाना क्षेत्र के नरपत खेड़ा डूडा कालोनी की है। जहां आपसी सहमती से एक हिंदू युवती की मुस्लिम युवक से शादी हो रही थी।