एहसान के मुताबिक, जबसे उसने उन दो सांपों में से एक को मारा है, जब से वो नागिन उसे अब तक 7 बार डस चुकी है। हालांकि, भगवान की कृपा से उसे अब तक कुछ नहीं हुआ। लेकिन एहसान खुद पर हो रहे इस हमले से अब बेहद डरा हुआ है। एहसान के साथ हो रहे इस डरावनी घटना से न सिर्फ वो बल्कि गांव वाले भी बुरी तरह डरे-सहमे हैं।