कोरोनाकाल में खेतों में पसीना बहा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फावड़ा लेकर काम करते वीडियो वायरल

Published : Jun 23, 2020, 05:17 PM IST

मुजफ्फरनगर(Uttar Pradesh). बॉलीवुड के स्टार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के दौरान खेतों में पसीना बहा रहे हैं। नवाजुद्दीन का खेतों में काम करते एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यही वीडियो नवाजुद्दीन ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया है। ट्विटर पर ये वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने रिट्वीट किया है। 

PREV
15
कोरोनाकाल में खेतों में पसीना बहा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फावड़ा लेकर काम करते वीडियो वायरल

लॉकडाउन में जब फिल्मों की शूटिंग बंद है ऐसे में बॉलीवुड के स्टार एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने घर मुज़फ्फरनगर आये हुए हैं। 

25

खाली वक्त में वह खेतों में पसीना बहा रहे हैं। नवाजुद्दीन ने खेतों की पगडंडियों से पैदल फावड़ा लेकर गुजरते और खेत में चल रहे पम्पिंग सेट पर हांथ पैर धोते एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जो कि ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है।
 

35

नवाजुद्दीन ने इस वीडियो को 'Done for The day' के कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को उनके फैन्स जमकर रीट्वीट कर रहे हैं साथ ही तारीफ़ भी कर रहे हैं। 

45

एक फैन ने लिखा है, "बुलंदी पर पहुंच कर भी जमीन से जुड़े हुए इंसान की पहचान यही होती है।' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है सो सिंपल एंड रियल। 

55

एक फैन ने कहा जमीन से जुड़े लोग मिट्टी की कीमत जानते हैं। एक फैन लिखते हैं, "वाकई आप एक बेहतरीन अभिनेता और एक जमीन से जुड़े हुए इंसान"। नवाज़ुद्दीन के इस वीडियो को अब तक चार हजार के करीब लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि 52 हजार के करीब लोगों ने लाइक किया है।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories