वाराणसी(Uttar Pradesh). भारत को विविधाताओं का देश कहा जाता है। देश में कई ऐसे धार्मिक और पौराणिक स्थान हैं जो अपनी प्राचीनता और सुन्दरता के लिए समूचे विश्व में प्रसिद्ध हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी उन स्थानों में प्रमुख है। धार्मिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध वाराणसी अपने अंदर कई ऐसी प्राचीनतम धरोहरें समेटे हुए है जिसको देखने लोग पूरे विश्व से आते हैं। वाराणसी में ऐसी ही एक जगह है बाबा पशुपति नाथ का मंदिर। बताया जाता है कि अगर इस पवित्र स्थान पर किसी की मौत होती है तो वह मोक्ष को प्राप्त करता है। नेपाली मंदिर के नाम से प्रसिद्ध ये मंदिर मूलतः नेपाल की धरोहर माना जाता है। यहां पुजारी से लेकर सभी स्टाफ नेपाली नागरिक ही हैं।