लॉकडाउन में नहीं मिली एम्बुलेंस, इलाज के बिना बेटे के कंधे पर पिता ने दम तोड़ा
फर्रुखाबाद(Uttar Pradesh). पूरा देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है। देश में लॉकडाउन किया गया है और परिवहन सेवाओं, ट्रेन आदि को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लोगों को घर से निकलने में भी पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में फर्रुखाबाद में बेटा अपने बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को फोन करता रहा लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी जिसके बाद वह पैदल ही पिता को कंधे पर लेकर अस्पताल के लिए निकला लेकिन पिता ने बेटे के कंधे पर ही दम तोड़ दिया।
Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 8:13 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 05:13 PM IST
फर्रुखाबाद के थाना मउदरवाजा क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को टीबी की बीमारी थी। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उनको अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को काल किया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो बेटे ने पिता को कंधे पर उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने से उसे समय पर इलाज नहीं मिला। जिसके बाद बेटा अपने पिता को कंधे पर लादकर एक निजी अस्पताल के लिए चल पड़ा।
निजी अस्पताल पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग शुरू ही किया था कि उसकी साँसे थम गईं। डॉक्टर ने मृतक के बेटे को बताया था कि उसने आने में काफी देर कर दी है ऐसे में उसके पिता को बचा पाना सम्भव नहीं लग रहा है।
निजी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक़ मृतक को टीबी की काफी पुरानी बीमारी थी। उसने समय पर इलाज नहीं कराया जिससे उसकी बीमारी काफी बढ़ गई थी। जिसके कारण उसके मौत हुई है।
पिता को कंधे पर लेकर जाते समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बाबत जब फर्रुखाबाद के सीएमओ से मीडिया ने बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने COVID-19 मामले में व्यस्त होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार किया।