दो-तीन दिन से भूखे हैं प्रवासी मजदूर! सब्र ने जवाब दिया तो कुछ इस तरह जमकर काटा बवाल

मथुरा (Uttar Pradesh) । प्रवासी मजदूरों का सब्र का बांध टूट गया। फरह थाना क्षेत्र में मजदूरों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया। इस दौरान टायर रखकर आग लगा दी। मजदूरों का कहना था कि वह दो-तीन दिन से भूखे प्यासे हैं। उनकी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अब पैदल भी नहीं चलने दिया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी फील्ड अफसरों को निर्देश दिया है कि प्रवासी श्रमिकों को पैदल न चलने दें। जिसके बाद सख्ती की जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 7:41 AM IST / Updated: May 17 2020, 06:34 PM IST

15
दो-तीन दिन से भूखे हैं प्रवासी मजदूर! सब्र ने जवाब दिया तो कुछ इस तरह जमकर काटा बवाल


प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। करीब ढाई हजार मजदूर इस क्षेत्र में परेशान घूम रहे हैं। प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था नहीं कराई है। 

25

मौके पर डीएम-एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद है। एसएसपी के मुताबिक प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन से लेकर उनको घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

35


मौके पर डीएम-एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद है। एसएसपी के मुताबिक प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन से लेकर उनको घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

45


सीएम ने कहा है कि जो प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग की जाए। उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से घर पहुंचाया जाए।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक बार्डर पर 200 बसें लगाई गई हैं।
 

55


सभी बार्डर के जनपदों में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। बार्डर पर विवरण लेते हुए भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है। उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से घर पहुंचाया जा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos