बेटी के बर्थडे पर केक खरीदने की मांगी अनुमति, गाड़ी पर बैलून सजाकर पूरी तैयारी से पहुंच गए पुलिसवाले

Published : May 11, 2020, 06:14 PM IST

बागपत (Uttar Pradesh) । पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन भी ले रही है। लेकिन, कुछ निजी कार्यक्रमों में लोगों की मदद भी कर रही है। ताजा मामला सामने आया है बड़ौत कोतवाली इलाके के छपरौली चुंगी से। जहां आज एक शख्स ने कंट्रोल रूम पर फोन किया। अनुरोध किया कि आज उसकी बेटी का जन्मदिन है और उसे मनाने के लिए केक आदि खरीदनी है, जिसके लिए वह बाजार जाना जाता है। एक पिता की इस पीड़ा को सुनने के बाद पुलिस कर्मी सरकारी गाड़ी पर बैलून सजाकर पूरी तैयारी से उसके घर पहुंच गए और छह साल की बच्ची के जन्मदिन को यादगार बना दिया।  

PREV
15
बेटी के बर्थडे पर केक खरीदने की मांगी अनुमति, गाड़ी पर बैलून सजाकर पूरी तैयारी से पहुंच गए पुलिसवाले


बड़ौत कोतवाली इलाके के छपरौली चुंगी नव्या (6) का उसके परिजन हर साल 11 मई को बर्थडे मनाते आए हैं। लेकिन, इस बार लॉकडाउन की वजह से ये संभव नहीं था। 

25


पिता ने बड़ौत इंस्पेक्टर अजय शर्मा को फोन कर केक खरीदने के लिए इजाजत मांगी। लेकिन, उन्होंने इंकार कर दिया। लेकिन, कुछ देर बाद छपरौली चुंगी इलाके में पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए पहुंच गई। 

35


घरों में बैठे लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले उन्हें जीप पर लगे साउंड सिस्टम से हैप्पी बर्थ-डे टू यू... की धुन सुनाई देने ली। रंगीन गुब्बारों से जीप को सजाया गया था। गेट को खटखटाया गया तो नव्या के परिजन बाहर निकले। सभी पुलिसकर्मियों ने नव्या को जन्मदिन बधाई दी। 

45


बड़ौत इंस्पेक्टर अजय शर्मा, एक महिला दरोगा साक्षी और 6 पुलिसकर्मी जीप से उतरकर 6 साल की बच्ची नव्या के घर केक और गिफ्ट लेकर पहुंचे थे। दारोगा साक्षी ने बच्ची का हाथ पकड़कर केक कटवाया। फिर, सभी ने तालिया बजाकर उसे हैप्पी बर्थडे टू यू कहा। 

55


पुलिस कर्मियों की इस पहल की सभी ने सराहना की है। वहीं, परिजनों का कहना है कि, उन्हें ये पल हमेशा याद रहेगा। वहीं, नव्या भी काफी खुश नजर आई।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories