PM मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किसान से पूछा सवाल, किसान ने दिया ऐसा जवाब; हंसी नहीं रोक सके मोदी

लखनऊ(Uttar Pradesh). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की। मोदी ने अभियान की शुरुआत 'वीडियो कॉन्फ्रेंस' से किया। उन्होंने प्रदेश के छह जिलों के ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बहराइच के किसान तिलकराम से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि आवास योजना का उन्हें लाभ मिला जिसकी मदद से वह घर बनवा पा रहे हैं। तिलक राम ने बताया कि पहले झोपड़ी थी लेकिन अब मकान बन रहा तो हम सभी काफी खुश हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 1:15 PM IST / Updated: Jun 26 2020, 07:04 PM IST

16
PM मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किसान से पूछा सवाल, किसान ने दिया ऐसा जवाब; हंसी नहीं रोक सके मोदी

PM मोदी ने किसान तिलकराम से पूछा कि सरकार ने आपको घर दिया है , आप बदले में हमें क्या दोगे? किसान तिलकराम ने ऐसा जवाब दिया कि उसे सुनते ही PM मोदी ठहाके मारकर हंस पड़े। किसान तिलकराम ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आप सारी उम्र प्रधानमंत्री रहें। इस जवाब पर पीएम हंस पड़े। 
 

26

पीएम मोदी ने किसान तिलकराम से कहा कि मैं चाहता हूं कि आप अपने बच्चों को पढ़ाएं और मुझे चिट्ठी लिखकर बच्चों की पढ़ाई के बारे में बताएं। '
 

36

बहराइच के ब्लॉक शिवपुर के रखौना गांव निवासी तिलकराम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है। वे खेती किसानी करते हैं। पहले उनकी गांव में एक झोपड़ी थी, जो बारिश के वक्त टपकने लगती थी।  तिलकराम अपने घर में अकेले ही पूरे परिवार का बोझ उठाने वाले हैं। 
 

46

तिलकराम के परिवार में माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे भी हैं। तिलकराम कभी खेती से इतना नहीं कमा पाए कि अपना पक्का मकान बनवा पाते। अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का पैसा मिल गया है और मकान बनकर तैयार है। 

56

तिलकराम से पीएम मोदी ने खेती-किसानी से लेकर घर परिवार तक की बातें की। तिलकराम ने उन्हें बताया कि, उन्होंने पिपरमेंट की खेती की थी, जिसकी कटाई हो चुकी है। अब सीजन धान लगाने का है। 
 

66

प्रधानमंत्री ने तिलकराम से सवाल भी किया कि, पक्का मकान मिल गया तो अपेक्षाएं भी बढ़ गई होंगी? अब तो मेहमान भी बहुत आते होंगे? इसका जवाब तिलकराम ने हां में दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos