दिव्यांश की उम्र इस समय 16 साल हो गई है। वो बाराबंकी शहर निवासी है और वो बहादुर होने के साथ उत्कृष्ट छात्र भी हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक बात 30 जनवरी 2018 है, तब दिव्यांश सिंह की उम्र केवल 13 साल थी। वो अपनी पांच वर्षीय बहन समृद्धि समेत आठ दूसरे स्कूली बच्चों के साथ लौट रहा था।