माथे पर त्रिमुंड में लगा और धोती पहन खेली क्रिकेट, संस्‍कृत में हुई कमेंट्री.. PM modi ने सुनाई पीछे की कहानी

वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान संस्कृत भाषा पर भी बात किए। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान संस्कृत में हुई कमेंट्री का एक हिस्सा भी सुनाया, जो पिछले दिनों संपूर्णानंद संस्कृत विश्ववविद्यालय में आयोजित की गई थी। इसमें बटुकों ने धोती पहनकर खेला था। साथ ही संस्कृत में कमेंट्री भी सुनाई गई थी। ऐसे में हम आपको उस किक्रेट से जुड़ी बाते बता रहे हैं, जब संस्कृत में कमेंट्री के दौरान हर-हर महादेव भी गूंज रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 8:09 AM IST / Updated: Feb 28 2021, 02:05 PM IST

14
माथे पर त्रिमुंड में लगा और धोती पहन खेली क्रिकेट, संस्‍कृत में हुई कमेंट्री.. PM modi ने सुनाई पीछे की कहानी

बताते हैं कि पिछले दिनों संपूर्णानंद संस्कृत विश्ववविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगितों का मुख्य उदेश्य संस्कृति को बढ़ावा देना था।

24

क्रिकेट के सभी नियमों का पालन खिलाड़ी कर रहे थे। लेकिन, उन्होंने ड्रेस के तौर पर धोती, माथे पर त्रिमुंड लगा रखा था। खिलाड़ी, अंपायर संस्कृत में बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, कमेंट्री भी संस्कृत में की जा रही थी। रुक-रुक कर दर्शक दीर्घा से हर-हर महादेव की आवाज हो रही थी। जिसकी खबर पीएम नरेंद्र मोदी को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी पीएमओ से मांगी। 

34

बताते चले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ऐसी अनेक भाषाओं स्थली है, जो हमारी संस्कृति और गौरव का प्रतीक है। वाराणसी में संस्कृत महाविद्यालयों के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट होता है। इसी टूर्नामेंट में हुई कमेंट्री का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया। 

44

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान कमेंट्री संस्कृत में भी की जाती है। अभी मैंने उस कमेंट्री का एक बहुत ही छोटा-सा हिस्सा आपको सुनाया। यही नहीं, इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी और कमेंटेटर पारंपरिक परिधान में नजर आते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'यदि आपको एनर्जी, एक्साइटमेंट, सस्पेंस सब कुछ एक साथ चाहिए तो आपको खेलों की कमेंट्री सुननी चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos