क्रिकेट के सभी नियमों का पालन खिलाड़ी कर रहे थे। लेकिन, उन्होंने ड्रेस के तौर पर धोती, माथे पर त्रिमुंड लगा रखा था। खिलाड़ी, अंपायर संस्कृत में बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, कमेंट्री भी संस्कृत में की जा रही थी। रुक-रुक कर दर्शक दीर्घा से हर-हर महादेव की आवाज हो रही थी। जिसकी खबर पीएम नरेंद्र मोदी को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी पीएमओ से मांगी।