UP: जब 2 मिनट के लिए चुप हुए मोदी.. फिर मुस्कुराए और बोले- संतोष हो गया...आपकी इच्छा सिर आंखों पर

Published : Oct 25, 2021, 08:29 PM ISTUpdated : Oct 25, 2021, 08:44 PM IST

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) और वाराणसी (Varansi) दौरे पर थे। उन्होंने सिद्धार्थनगर से यूपी (UP) को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी तो वाराणसी (Kashi) से 28 परियोजनाओं को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एक बार फिर पिछली सरकारों को घेरा और योगी सरकार (Yogi Government) को गरीबों का हमदर्द बताया। पीएम मोदी पूर्वांचल (Purvanchal) दौरे पर थे तो इस बार भी भोजपुरी (Bhojpuri) के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने भोजपुरी में अपना भाषण शुरू किया और कहा कि मेडिकल कॉलेज से गरीबों का फायदा होगा। मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की। इसके बाद समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। आईए जानते हैं पीएम मोदी के दौरे की खास झलकियां...

PREV
110
UP: जब 2 मिनट के लिए चुप हुए मोदी.. फिर मुस्कुराए और बोले- संतोष हो गया...आपकी इच्छा सिर आंखों पर

मोदी ने भोजपुरी/अवधी में बधाई दी
सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी मंच पर पहुंचते ही सीधे जनता से जुड़ गए। उन्होंने भोजपुरी/ अवधी भाषा में बधाई दी और कहा- 'महात्मा बुद्ध की पावन धरती सिद्धार्थनगर मा हम आप सभय क प्रणाम करित हैं। महात्मा बुद्ध जौने धरती पर आपन पहिले क जीवन बिताए, वहीं धरती पर आज प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन है। स्वस्थ्य और निरोग भारत क सपना पूरा करे बदे ई एक बड़ा कदम है, आप सबके बधाई।' 
 

210

पांच पंडालों में खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर पहुंचे तो पांच पंडालों में लोग खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। दो मिनट बाद मोदी ने भारत माता की जय बोले और जनता ने जय कहते हुए स्वर से स्वर मिलकर जवाब दिया। जैसे ही मोदी ने भोजपुरी/ अवधी बोलनी शुरू की तो लगातार नारे लगने लगे और प्रधानमंत्री ने बोलना बंद कर दिया।
 

310

आपकी इच्छा सिर आंखों पर...
करीब दो मिनट बाद मोदी ने कहा कि संतोष हो गया तो बैठिए। देखिएं, मैंने आपको पूरा अवसर दे दिया, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आपकी इच्छा हमारी सिर आंखों पर है। उसके बाद भी मोदी-मोदी की आवाज गूंजती रही तो पीएम ने कहा कि आपकी इजाजत हो तो शुरू करूं। उन्होंने यह भी कहा कि आपके इस प्यार के लिए हम सब बहुत आभारी हैं।
 

410

ये उत्साह अभी कई महीनों तक चलाना है...
प्रधानमंत्री ने इस शोर को जोर दिया और विधानसभा चुनाव की तरफ इशारे करके कहा कि ये उत्साह अभी कई महीनों तक चलना है। सभा में मोदी को पसंद करने वाले लोग उनकी फोटो और बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल के फूल के कटाउट लेकर गए थे। भाषण के दौरान भी लोग बीच में नारे लगाते रहे।
 

510

पंडाल में गूंजता रहा जय जय श्रीराम...
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण देने पहुंचे तो पंडालों में बैठे लोग खड़े हो गए। वे योगी-मोदी के समर्थन में नारे लगाते रहे। मंच से भाजपा नेताओं के इशारा करने के बाद भी जनता खड़ी होकर नारे लगाती रही। जैसे ही योगी का भाषण समाप्त हुआ तो योगी ने जय-जय श्रीराम कहा और लोग उनके उनके स्वर में स्वर मिलाकर जयकारा लगाने लगे। पूरा पंडाल जय-जय श्रीराम के जयकारे से गूंजने लगा।
 

610

मोदी का हेलीकॉप्टर देख भीड़ में बढ़ा जोश, लगे मोदी-मोदी के नारे
जब मोदी का हेलीकाप्टर सिद्धार्थनगर में उतरने वाला था तो सांसद जगदंबिका पाल ने मंच से मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए जनता को उत्साहित किया। उनके कहने पर लोग खड़े हुए और मोदी-मोदी के नारे लगाए। उसके बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने जगदंबिका पाल और जय प्रताप सिंह (स्वास्थ्य मंत्री) के नारे लगाए। पूरे पंडालों में हजारों की संख्या में भीड़ थी।
 

710

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं
मोदी ने कहा कि हमारे हेल्थकेयर सिस्टम में जो बड़ी कमी रही, उसने गरीब और मिडिल क्लास में इलाज को लेकर हमेशा बनी रहने वाली चिंता पैदा कर दी। आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, देश के हेल्थकेयर सिस्टम की इसी कमी को दूर करने का एक समाधान है। पीएम मोदी ने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

810

रिंग रोड बनने से सफर आसान हुआ
मोदी ने कहा कि आज काशी का हृदय वही है, मन वही है, लेकिन काया को सुधारने की कोशिश ईमानदारी से हो रही है। जितना काम काशी में पिछले 7 साल में हुआ है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ। रिंग रोड के अभाव में काशी में जाम की क्या स्थिति होती थी, इसे आपने वर्षों तक अनुभव किया है। अब रिंग रोड बनने से प्रयागराज, लखनऊ, सुलतानपुर, गोरखपुर, दिल्ली कहीं भी जाना हो तो उसके लिए शहर में नहीं आना पड़ेगा। आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं। 
 

910

दीपावली पर ये खास अपील..
मोदी ने काशी में सभा को संबोधित किया और कहा कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक लोकल की जमकर खरीदारी करेंगे तो सभी की दीपावली खुशियों से भर जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि बीते सालों की एक और बड़ी उपलब्धि अगर काशी की रही है तो वो है बीएचयू का फिर से दुनिया में श्रेष्ठता की तरफ अग्रसर होना। आज टेक्नॉलॉजी से लेकर हेल्थ तक, बीएचयू में अभूतपूर्व सुविधाएं तैयार हो रही हैं।

1010

आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से ज्यादा गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया
देश में 80 वायरल डायग्नोस्टिक लैब हैं और इनको और सशक्त बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना ने दो करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया है। इलाज से जुड़ी अनेक परेशानियों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जरिए हल किया जा रहा है। आने वाले चार-पांच सालों में गांव तक क्रिटिकल केयर यूनिट को सशक्त किया जाए, जिन राज्यों में स्थितियां खराब हैं वहां पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। गांव और शहरों में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। समय से बीमारियों का पता चलेगा तो इलाज में आसानी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर 12 केंद्रीय अस्पतालों में योजना तैयार की जा रही है। 24 घंटे चलने वाले इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories