सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) और वाराणसी (Varansi) दौरे पर थे। उन्होंने सिद्धार्थनगर से यूपी (UP) को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी तो वाराणसी (Kashi) से 28 परियोजनाओं को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एक बार फिर पिछली सरकारों को घेरा और योगी सरकार (Yogi Government) को गरीबों का हमदर्द बताया। पीएम मोदी पूर्वांचल (Purvanchal) दौरे पर थे तो इस बार भी भोजपुरी (Bhojpuri) के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने भोजपुरी में अपना भाषण शुरू किया और कहा कि मेडिकल कॉलेज से गरीबों का फायदा होगा। मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की। इसके बाद समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। आईए जानते हैं पीएम मोदी के दौरे की खास झलकियां...