पुलिस-आरएएफ के जवान बांट रहे सैनिटाइजर और राशन, खुद के वेतन से किए किट तैयार

मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद को लोग खुलकर आगे आ रहे हैं। अब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों ने अपने वेतन से जरूरतमंदों की मदद की है। जवानों ने अपने वेतन राशि से राशन और किट खरीदने के लिए साबुन और सैनिटाइजर युक्त राशि का योगदान दिया। इसके बाद 250 किट तैयार कर उसे वितरित किया। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 6:57 AM IST

14
पुलिस-आरएएफ के जवान बांट रहे सैनिटाइजर और राशन, खुद के वेतन से किए किट तैयार


रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा है कि मुरादाबाद पुलिस और आरएएफ के जवानों ने एक स्वैच्छिक योगदान दिया है। 

24


इस योगदान से 250 किट तैयार किए गए, जिनमें चावल, आलू, प्याज, दाल, साबुन और मास्क शामिल थे। चूंकि हम लोग इन क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं, हम लोगों ने महसूस किया कि उन्हें राशन की जरूरत है और कर्मियों ने निवासियों की मदद के लिए एकजुट हो गए।

34


एसपी सिटी अमित आनंद ने कहा है कि पुलिस 112 पर कॉल करने वाले सभी लोगों को राशन मुहैया करा रही है। हम कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी काम कर रहे हैं। आज, आरएएफ और पुलिस जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करा रही है। 
 

44


एसपी सिटी अमित आनंद का कहना है कि यह कार्य पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स स्वेच्छा से कर रही है। मुरादाबाद पुलिस और आरएएफ के जवानों ने एक स्वैच्छिक योगदान दिया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos