कानपुर में आइसक्रीम का ठेला ले जाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल,पीछे दौड़ रहा था ठेले वाला; एसपी ने कही ये बात

कानपुर(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी द्वारा आईसक्रीम के ठेले को खुद चलाने का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि, पुलिसकर्मी नशे में था। पुलिसकर्मी ने आइसक्रीम विक्रेता से आइसक्रीम खिलाने को कहा लेकिन उस समय आइसक्रीम खत्म हो गई थी। जिसके बाद आइसक्रीम नहीं खिलाने पर परेशान करने के लिए खाकी वर्दीधारी ठेला खुद चलाकर ले जाने लगा। हांलाकि पुलिस अफसरों ने इस आरोप को निराधार बताया है ।

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2020 12:17 PM IST

15
कानपुर में आइसक्रीम का ठेला ले जाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल,पीछे दौड़ रहा था ठेले वाला; एसपी ने कही ये बात

वायरल वीडियो में रात के वक्त एक पुलिसकर्मी सड़क पर आइसक्रीम का ठेला लहराते हुए चला रहा है। जबकि, आइसक्रीम बेचने वाला शख्स पुलिसकर्मी के पीछे पीछे दौड़ रहा है। कुछ देर ठेला चलाने के बाद पुलिसकर्मी बीच सड़क रुक जाता है। इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी भी ठेले के इर्द-गिर्द बाइक दौड़ाता नजर आ रहा हैं।

25

एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने इस मामले में कहा कि जेब्रा मोबाइल 78 थाना बर्रा पर हेड कांस्टेबल अखिलेश पांडे व कांस्टेबल शिवम चाहर रात्रि में गश्त पर थे। तभी एक आइसक्रीम वाला आइसक्रीम बेच कर लगभग 12 बजे वापस आ रहा था। 

35


आइसक्रीम विक्रेता को पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया तो वह अपनी आइसक्रीम की गाड़ी छोड़कर जाने लगा। तब हेड कांस्टेबल अखिलेश पांडे उसकी आइसक्रीम की गाड़ी को लेकर चौकी की तरफ आने लगे। 
 

45

उसी दौरान वह आइसक्रीम वाला वापस आया तो उसको समझा-बुझाकर और हिदायत देकर आइसक्रीम गाड़ी सहित घर वापस भेज दिया गया था। आइसक्रीम गाड़ी हेड कांस्टेबल द्वारा लाते समय किसी मीडिया कर्मी ने वीडियो बना लिया गया है। 
 

55

एसपी साउथ ने कहा 30 जून तक लॉकडाउन का पांचवां चरण लागू है। इस दौरान रात में कर्फ्यू प्रभावी है। स्ट्रीट वेंडर्स को रात में दुकान लगाने की मनाही है। पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos