गजब हो गया: डॉन के नाम पर डाक टिकट जारी, देखिए कैसे माफिया छोटे राजन और मुन्ना बजरंगी की बना दी तस्वीर

कानपुर (Uttar Pradesh) । डाक विभाग ने दो नामचिन बड़े अपराधियों की फोटो वाले डाक टिकट जारी कर दिया है, जो छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की है। इन टिकटों के जरिए देश में कहीं भी चिट्ठी भेजी जा सकती है। यह टिकट माई स्टांप योजना के तहत छापे गए हैं। हालांकि इसकी जानकारी होते ही डाक विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही जांच का आदेश भी दे दिया गया है। खबर आ रही है कि टिकट जारी करने वाले डाक सहायक रजनीश कुमार को प्रवर डाक अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया। बता दें कि छोटा राजन एक इंटरनेशनल क्रिमिनल है, जबकि मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 9:46 AM IST / Updated: Dec 28 2020, 06:59 PM IST
15
गजब हो गया: डॉन के नाम पर डाक टिकट जारी, देखिए कैसे माफिया छोटे राजन और मुन्ना बजरंगी की बना दी तस्वीर

बताते चले कि माफिया मुन्ना बजरंगी की 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। उधर, छोटा राजन को 2015 में बाली से गिरफ्तार करके भारत लाया गया था। अभी वह तिहाड़ जेल में है।

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डाक टिकट माई स्टांप योजना के तहत छापे गए हैं। बताते हैं कि इन डाक टिकट के लिए 600 रुपए फीस जमा की गई थी। इसके एवज में विभाग ने 12 टिकट छोटा राजन के और 12 टिकट मुन्ना बजरंगी के जारी कर दिए। 

35

दोनों माफियाओं की फोटो लगी हर टिकट का मूल्य पांच रुपए है। हालांकि पोस्ट मास्टर जनरल वीके वर्मा ने कहा है कि मैं खुद जांच कर रहा हूं। पता कर रहा हूं कि गलती किससे हुई है? यह तय किया जाएगा कि अब ऐसी गलती न हो।
 

45

बताते चले कि माई स्टांप योजना 2011 में शुरू की गई थी। इसके तहत सिर्फ 600 रुपए फीस देकर कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट जारी करवा सकता है। ये दूसरे डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं। इनसे आप देश के किसी कोने में डाक भेज सकते हैं।

55

टिकट बनवाने के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो और पूरा ब्योरा देना पड़ता है। एक फार्म भरवाया जाता है। इसमें यह जानकारी देनी पड़ती है कि जिसके नाम पर डाक टिकट जारी हो रहा है, उसका जीवित है। उस व्यक्ति को सत्यापन के लिए डाक विभाग भी जाना पड़ता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos