पाकिस्तान में भी बज रहा सीएम योगी की सफलता का डंका, योगी सरकार को बताया गया इमरान से बेहतर

लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना महामारी से जंग में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ़ तो पूरे देश में हो रही है लेकिन अब उनके कार्यों की सराहना विदेशों में भी शुरू हो गई है। अगर सीएम योगी के कार्यों की तारीफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हो तो फिर क्या कहने। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मीडिया कोरोना से चल रही जंग में सीएम योगी के बेहतरीन मैनेजमेंट की कायल हो गई है। इतना ही नहीं योगी सरकार को इमरान सरकार से बेहतर भी बताया गया है। पाकिस्‍तान के चर्चित अखबार द डॉन के संपादक फ़हद हुसैन ने कोरोना के दौरान योगी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 10:46 AM
15
पाकिस्तान में भी बज रहा सीएम योगी की सफलता का डंका, योगी सरकार को बताया गया इमरान से बेहतर

पकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन के संपादक फ़हद हुसैन ने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान सरकार की तुलना करते हुए यूपी की योगी सरकार को बेहतर बताया है। उन्होंने लिखा, 'सावधानी से इस ग्राफ को देखें। यह पाकिस्तान में कोरोना से मृत्यु दर और भारतीय राज्य यूपी को दर्शाता है।
 

25

फ़हद हुसैन ने ट्वीट में लिखा है UP की जनसंख्या पाकिस्तान के ज्यादा ही है। उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम घनत्व, लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है। यूपी ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया, लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका। जिसका नतीजा है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है, जबकि उत्तर प्रदेश में कम है।

35

उन्होंने बताया कि पाकिस्‍तान की आबादी जहां 208 मिलियन (20.80 करोड़) है, वहीं उत्‍तर प्रदेश की 225 मिलियन (22.50 करोड़) है। लेकिन, पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है।
 

45

फ़हद हुसैन ने कुछ आंकड़े शेयर किए जिसमे जनसंख्या (मिलियन में) : पाकिस्तान में 208, यूपी में 225, जनसंख्या घनत्व प्रति किलोमीटर : पाकिस्तान में 275, यूपी में 932, 45 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी (मिलियन में) : पाकिस्तान में 38, यूपी में 40, जीडीपी प्रति कैपिटा (डॉलर में) : पाकिस्तान में 1198, यूपी में 950 साक्षरता दर : पाकिस्तान में 59 फीसद, यूपी में 68 फीसद, मृत्यु दर (प्रतिदिन) : पाकिस्तान में 70 से अधिक, यूपी में दस से भी कम है।
 

55

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, उतर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10261 है, जबकि पाकिस्तान में 98943 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2002 है, जबकि यूपी में अभी तक 275 लोगों की जान गई है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos