फ़हद हुसैन ने कुछ आंकड़े शेयर किए जिसमे जनसंख्या (मिलियन में) : पाकिस्तान में 208, यूपी में 225, जनसंख्या घनत्व प्रति किलोमीटर : पाकिस्तान में 275, यूपी में 932, 45 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी (मिलियन में) : पाकिस्तान में 38, यूपी में 40, जीडीपी प्रति कैपिटा (डॉलर में) : पाकिस्तान में 1198, यूपी में 950 साक्षरता दर : पाकिस्तान में 59 फीसद, यूपी में 68 फीसद, मृत्यु दर (प्रतिदिन) : पाकिस्तान में 70 से अधिक, यूपी में दस से भी कम है।