प्रियंका गांधी ने कहा इन कानूनों को बनाने से पहले किसी किसान से नहीं पूछा गया। सौ दिन पूरे हो गए। किसान दिल्ली बॉर्डर पर क्यों बैठे हैं, अगर कानून आप लोगों के लिए बने हैं, को कहां है सरकार। पीएम, अमेरिका, पाकिस्तान, चीन घूमकर आए, लेकिन अपने यहां ही नहीं जा रहे। उनकी सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है। उनके केवल दो ही मित्र हैं।