आजम खां के खिलाफ एक्शन लेने के लिए फेमस है ये IAS, योगी सरकार ने दिया एक और गिफ्ट, दूल्हे की तरह विदाई

रामपुर ( Uttar Pradesh) । सपा सांसद आजम खां पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले डीएम आंजनेय कुमार सिंह को एक और गिफ्ट योगी सरकार ने दिया है। इस बार उन्हें मुरादाबाद का कमिश्नर बना दिया है। वहीं, प्रमोशन के इस गिफ्ट मिलने की खुशी अफसरों व कर्मचारियों के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी। जिन्होंने बैंडबाजे के साथ दूल्हे की तर्ज पर आंजनेय कुमार सिंह को विदाई दी। ऐसे में हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 9:58 AM IST / Updated: Mar 06 2021, 03:43 PM IST

14
आजम खां के खिलाफ एक्शन लेने के लिए फेमस है ये  IAS, योगी सरकार ने दिया एक और गिफ्ट, दूल्हे की तरह विदाई

वर्ष 2005 बैच के आईएएस आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के हैं। इस समय प्रति नियुक्ति पर वह यूपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इंटर कैडर प्रतिनियुक्ति की पांच वर्ष की अवधि आगामी 15 फरवरी 2020 को समाप्त हो रही थी। लेकिम, केंद्र सरकार ने उनकी इंटर कैडर प्रतिनियुक्ति की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है।

24

आंजनेय कुमार सिंह के रामपुर डीएम के रूप में रहते सपा सांसद एवं पूर्व मंत्री मो. आजम खां पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हुए। इस कारण मो. आजम खां भी उन पर आरोप लगाते रहे हैं। वहीं, शासन ने मुरादाबाद मंडल का आयुक्त बनाया है। वह यहां दो साल से ज्यादा समय तक रहे। 
 

34

विदाई समारोह के दौरान आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि मेरा सारा काम मेरी टीम का काम रहा है। जब आपकी टीम सही काम करती है तो आप भी बेहतर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि टीम आगे भी सही काम करेगी। जो एकजुटता दिख रही है वो आगे भी दिखती रहे, जिससे रामपुर में विकास बेहतर दिशा में जाए। 
 

44

आंजनेय ने रामपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान पूर्व मंत्री आजम खान व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल में ही आता है। उनकी नियुक्ति वीरेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर की गई है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos