एक्शन में है योगी सरकार, जब्त कर रही अवैध संपत्तियां
बताते चले कि योगी सरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने में लगी हुई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के रडार पर अब मुख्तार के कई ऐसे सफेदपोश बिल्डर आने जा रहे है जो कभी मुख्तार के लिए गाड़ी चलाते थे, असलहा उठाते थे। लेकिन, आज ये सफेदपोश शहर के नामचीन बिल्डर, व्यवसाई और नेता हो गए हैं। यही हाल मऊ और गाजीपुर में भी है। जिनके द्वारा बनाई गई अवैध संपत्तियों सरकार जब्त करने में लगी हुई है।