प्रियंका गांधी ने इस मासूम को भेजा स्पेशल गिफ्ट, पैकेट खोलते ही खुशी से झूम उठी वो
आजमगढ़ (Uttar Pradesh) । कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आजमगढ़ की मासूम अनाबिया को एक तोहफा भेजा है। साथ ही एक चिट्ठी भी लिखी है। प्रियंका गांधी का तोहफा देखकर अनाबिया खुशी से झूम उठी और परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा हाल ही में आमजगढ़ गईं थीं। बिलरियांगंज में सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं से मिली थी। इस दौरान उन्हें ये बच्ची मिली थी। जहां से लौटने के बाद भी ये लेटर और सामान भेजीं हैं।
Ankur Shukla | Published : Feb 19, 2020 8:25 PM / Updated: Feb 20 2020, 12:02 PM IST
कस्बे के नौशाद की चार वर्षीया पुत्री अनाबिया ईमान मां के निधन के बाद खाला के साथ रहती है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आंदोलन करने वाली महिलाओं से मिलने आईं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छोटी बच्ची अनाबिया ईमान से मिली थीं। प्रियंका ने उसे अपनी गोद में उठाकर उससे बात शुरू की थी तो वो रोने लगी थी। उसे गोद में उठाने के बाद रोने का कारण पूछा था और कहा था कि जब डर लगे तो मुझे फोन कर लिया करें।
दो दिन पहले कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मासूम अनाबिया ईमान की खाला के मोबाइल के जरिए बच्ची से बात की थी और उसका हालचाल लेने के साथ पूछा कि तुम्हें गिफ्ट भेजना है तो क्या भेज दूं। हालांकि अनाबिया ने कोई डिमांड नहीं की, लेकिन उन्होंने एक पत्र के साथ उपहार भेजकर बताने का प्रयास किया कि वह हमेशा जनता से जुड़ी रहेंगी।
प्रियंका की ओर से उपहार लेकर बुधवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम बुधवार को उसके घर पहुंचे। परिवार के लोगों को बताया कि प्रियंका जी ने उपहार भेजा है तो परिवार के लोग तो खुश हुए ही, साथ ही बैग खोलने पर अनाबिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अनाबिया के लिए सामान भी भेजा है। इसमें स्कूल बैग, टेडी बियर, पेंसिल और टिफिन बाक्स, पेन सेट व अन्य सामान हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अनाबिया ईमान के नाम संदेश भी भेजा है। उसमें लिखा है 'प्यारी अनाबिया, तुम्हारे लिए मैंने कुछ चीजें खरीदी हैं उम्मीद है कि तुम्हें पसंद आएंगी। हमेशा मेरी बहादुर बिटिया रहना और जब भी दिल करे, मुझे फोन करना।'- बहुत प्यार-प्रियंका आंटी