अब अपने खर्च पर होटल और गेस्ट हाउस में रह सकेंगे क्वारंटीन, लागू की गई ये व्यवस्था

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । अब चोरी से पलायन करने की जरूरत नहीं है। अब अपनी पसंद की जगहों पर क्वारंटीन हो सकेंगे। इतना ही नहीं अपनी पसंद के हिसाब से सुविधाएं व भोजन ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें खर्च वहन करना होगा। इसकी शुरूआत प्रयागराज जिला प्रशासन ने किया है। इसके लिए कई होटलों व गेस्ट हाउस का सेलेक्शन किया गया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जल्द ही ओयो से संपर्क कर पेड़ क्वारंटीन सेंटर वाली लिस्ट में तमाम दूसरे होटलों व गेस्ट हाउसों को भी शामिल करने जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 8:33 AM IST / Updated: May 08 2020, 02:06 PM IST
15
अब अपने खर्च पर होटल और गेस्ट हाउस में रह सकेंगे क्वारंटीन, लागू की गई ये व्यवस्था

इलाहाबाद हाईकोर्ट भी प्रयागराज के क्वारंटीन सेंटर्स की बदहाली को लेकर यूपी सरकार से जवाब तलब कर चुका है। इसके बाद ही प्रयागराज प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट ने पेड़ क्वारंटीन सेंटर शुरू किये जाने का फैसला किया। 
 

25

चर्चा यह भी है कि क्वारंटीन सेंटर की हालत जानने के बाद बहुत से लोग चोरी से पलायन कर रहे हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग यह निर्णय लिया है। खबर है कि जल्द ही ओयो से संपर्क कर पेड़ क्वारंटीन सेंटर वाली लिस्ट में तमाम दूसरे होटलों व गेस्ट हाउसों को भी शामिल करने जा रहा है।
 

35


प्रयागराज के सरकारी क्वारंटीन सेंटरों को लेकर कई लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। यहां सुविधाओं की कमी बताते हुए भोजन की क्वालिटी व मात्रा पर सवाल उठाए थे। कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने तो बाकायदा गंदगी व बदइंतजामी का वीडियो भी वायरल किया था। 

45


सीएमओ मेजर डा. जीएस बाजपेई ने कहा है कि लोगों की पसंद व डिमांड के आधार पर पेड़ सेंटर्स की लिस्ट आगे भी बढ़ाई जाएगी। उनके मुताबिक़ जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमितों के इलाज की भी अनुमति दी जाएगी। 
 

55

सीएमओ मेजर डा. जीएस बाजपेई ने कहा कि पेड क्वारंटीन सेंटर्स सरकारी अमले की निगरानी में चलेंगे। यहां मुनासिब दाम पर कमरे-भोजन व दूसरी सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। मेडिकल टीम इन जगहों पर रोज़ाना चेकअप भी करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos