अयोध्या में त्रेता युगः घरों की दीवारें भी सुना रहीं रामकथा, भूमि पूजन से पहले यूं दिख रही है रामलला की नगरी

Published : Jul 31, 2020, 10:10 AM IST

अयोध्या ( Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। जिसका हर किसी रामभक्त को इंतजार है। वहीं, राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ से पहले रामलला की नजरी अयोध्या को सजाने का काम चल रहा है। साकेत डिग्री कॉलेज से राम जन्मभूमि तक के घरों पर रामकथा के चित्र बनाए जा रहे हैं। जिन्हें देखने पर ऐसा लग रहा है कि मानों वे रामकथा सुना रहीं हो। इस समय सभी काम करीब-करीब पूरे हो चुके हैं। अयोध्या में इस समय त्रेता युग जैसी तस्वीरें हर ओर नजर आ रहीं हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी भूमि पूजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 3 से 5 अगस्त तक दीपोत्सव मनाने की बात भी कही है। अयोध्या में इसे लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसकी आज हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं। 

PREV
112
अयोध्या में त्रेता युगः घरों की दीवारें भी सुना रहीं रामकथा, भूमि पूजन से पहले यूं दिख रही है रामलला की नगरी

दुल्हन की तरह सजाया गया अयोध्या का प्रवेश द्वार।

212

साकेत डिग्री कॉलेज से राम जन्मभूमि तक के घरों पर रामकथा के चित्र बनाए जा रहे हैं, जो देखते ही बन रहे हैं।

312

राम जन्मभूमि पूजन से पहले कुछ इस तरह सजाई जा रही रामलला की नगरी।

412

राम मंदिर के शिलान्यास में धर्म रक्षा संघ द्वारा बनवाई गई रजत शिला। जिसका पीएम नरेंद्र मोदी इस्तेमाल करेंगे।

512

अयोध्या में त्रेता युग जैसी तस्वीर। रामायणकालीन प्रसंगों की आकृतियों से सजाई जा रही राम नगरी।

612

गुलाबी रंग में चमक रही है राम की पैड़ी।

712

राम जन्मभूमि पूजन से पहले सजाई जा रही अयोध्या। भगवान राम के चित्र को अंतिम रूप देता कलाकार।

812

सरयू आरती का विहंगम दृश्य। आरती करते रामभक्त।

912

राम जन्मभूमि पूजन से पहले कुछ इस तरह सजाई जा रही अयोध्या।

1012

यह है हनुमानगढ़ी में बजरंग बली की मूर्ति। जहां अनुमति लेकर ही श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

1112

साकेत डिग्री कॉलेज में बन रहा हेलीपैड। यहीं उतरना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर। 

1212

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर। 

Recommended Stories