भूमि पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर राम लला के लिए बेहतरीन पोशाक भी बनवाई जा रही है। इस दिन रामलला जिस पोशाक को पहनेंगे, उसे भी सिला जा रहा है। अयोध्या में पिछली चार पीढ़ियों से रामलला के लिए पोशाक बनाने का काम करता आ रहा ये परिवार भी राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित है।