कान्हा की नगरी में शुरू हुई रंगीली होली, बांकेबिहारी के साथ होली खेलेंगे हजारों भक्त

मथुरा(Uttar Pradesh ). होली की खुमारी धीरे धीरे पूरे देश में फैलना शुरू हो गई है। लेकिन यूपी के मथुरा की होली की बात ही कुछ और है। यहां एक सप्ताह तक चलने वाले होली के उत्सव के शुरुआत बीते सोमवार से ही हो गई है। पहले दिन लड्डू होली के बाद मंगलवार को बरसाना और नंदगांव में लट्ठमार होली खेली गई । अब मथुरा,वृन्दावन,गोकुल समेत वहां के तमाम स्थानों पर रंगीली होली की धूम है। सुबह से ही वहां हुरियारों के फाग गीतों की बयार बहना शुरू हो गई है। लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल से सराबोर कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 4:40 AM IST

15
कान्हा की नगरी में शुरू हुई रंगीली होली, बांकेबिहारी के साथ होली खेलेंगे हजारों भक्त
रंगभरनी एकादशी पर शुक्रवार को ठा. बांकेबिहारीजी अपने भक्तों संग होली खेलेंगे। ठाकुरजी के होली खेलने के साथ ही वृंदावन में रंगों की होली शुरू हो जाएगी। जो हर मंदिर, मठ और आश्रमों में खेली जाएगी।
25
होली खेलने के साथ ही दूर-दूर से आए कन्हैया के भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर पंचकोसीय परिक्रमा करेंगे।आज से गोवर्धन के पास भी लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी। लोग गोवर्धन परिक्रमा भी शुरू करेंगे।
35
रंगभरनी एकादशी पर शुक्रवार को ठा. बांकेबिहारीजी श्वेत धवल वस्त्रों में हाथ में चांदी की पिचकारी और कमर पर गुलाल का फेंटा बांध आराध्य भक्तों को दर्शन देंगे। ठाकुरजी का प्रतिनिधित्व करते हुए सेवायत भक्तों पर रंगों की बरसात करेंगे।
45
रंग भरनी एकादशी से शुरू होने वाली बांकेबिहारी मंदिर की होली शनिवार दोपहर तक चलेगी। ठाकुरजी के संग होली खेलने का आनंद लेने को देश दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाल लिया है।
55
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो हो गया। पुलिस प्रशासन ने भी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपन्न करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos