एक चूहे की वजह से कैंसिल हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, दिल्ली से बुलानी पड़ी टीम

वाराणसी (Uttar Pradesh). मौसम के कारण फ्लाइट के लेट और कैंसिल होने के बारे में सुना था। लेकिन यूपी के वाराणसी में एक चूहे के कारण विमान को 24 घंटे तक रोका गया। इस दौरान यात्री एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते करते सो गए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 9:54 AM IST
16
एक चूहे की वजह से कैंसिल हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, दिल्ली से बुलानी पड़ी टीम
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान AI 691 कोलकाता से वाराणसी आया था। इसके आने का समय शाम 5.20 बजे था, लेकिन यह उस दिन रात करीब 8 बजे वाराणसी पहुंचा। इसके बाद विमान को देहरादून जाना था।
26
देहरादून की उड़ान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसी बीच एक यात्री ने विमान में चूहा देख लिया। फिर क्या था, सभी यात्रियों में हंगामा मच गया। क्रू मेंबर्स ने अफसरों से बात कर यात्रियों को प्लेन से बाहर निकाला। विमान को वापस एप्रेन में लाया गया।
36
एअर इंडिया के स्टेशन मैनेजर आतिफ इडरिणे ने बताया, यात्रियों को उतारने के बाद विमान को होल्ड एरिया में लाया गया। जहां एयरपोर्ट पर मौजूद एअर इंडिया के कर्मियों ने चूहे की खोजबीन शुरू की।
46
काफी देर बाद भी जब चूहा नहीं मिला तो उड़ान को कैंसिल कर दिया गया। यात्रियों को रातभर एक अन्य होटल में रुकवाया गया।
56
अगले दिन सुबह दिल्ली से चूहा खोजने के लिए टीम आई। लेकिन उसे भी चूहा नहीं मिला। इसके बाद पूरे विमान में चूहा मारने वाली दवा छिड़की गई। इसके बावजूद कोई चूहा बाहर नहीं निकला।
66
एयरलाइंस की टीम जब पूरी तरह से आश्वस्त हो गई, उसके बाद रविवार शाम करीब सवा 8 बजे देहरादून के लिए प्लेन को रवाना किया गया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos