सोनू ने कहा कि इसी बीच शार्प शूटर ब्रहमपाल से उसकी दोस्ती हो गई, जिसको अपना प्लान बताया तो उसने मर्डर करने के लिए 50,000 रुपए मांगे और मैं तैयार हो गया और 10,000 रुपए एडवांस भी दे दिए। इसके कुछ ही दिन बाद शूटर ब्रहमपाल ने 2 तमंचो की व्यवस्था की। संतोष नामक आदमी ने कारतूसों की व्यवस्था की और प्लान फाइनल हो गया। (प्रतीकात्मक फोटो)