इश्क का खुलासा होने पर पिता ने बेटी की दूसरे जगह तय कर दी शादी, प्रेमी ने शार्प शूटर को बनाया दोस्त, फिर...

Published : Jun 28, 2020, 02:39 PM IST

मैनपुरी (Uttar Pradesh) । पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ फोन पर बात करते पकड़े जाने के बाद उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी। साथ ही बेटी के प्रेमी को दिखाई न देने की धमकी दी, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल प्रेमिका की शादी तय होने से परेशान प्रेमी ने उसे (प्रेमिका के पिता को) रास्ते से हटाने के लिए एक शार्प शूटर से दोस्ती कर ली। इसके बाद 50 हजार रुपए देने के बाद खुद भी शामिल होकर प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी। जिन्हें जांच के दौरान पुलिन गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आ गई। बता दें कि 11 जून की सुबह रमईहार गांव निवासी नंद किशोर की लाश मिली थी, जिन्हें दो गोली मारी गई थी और उनका शव मक्के के खेत की फेंसिंग पर लटका मिला था।

PREV
17
इश्क का खुलासा होने पर पिता ने बेटी की दूसरे जगह तय कर दी शादी, प्रेमी ने शार्प शूटर को बनाया दोस्त, फिर...


सोनू उर्फ सुनील फार्मेसी का छात्र है। उसका रमईहार गांव के ही निवासी नंद किशोर की बेटी अंजली से अफेयर चल रहा था। जिसे मोबाइल पर बात करते हुए नंद किशोर ने पकड़ लिया। इसके बाद से अंजली के घर में काफी सख्ती हो गई थी। (प्रतीकात्मक फोटो)

27


प्रेमी सोनू का कहना है कि नंद किशोर ने अपनी बेटी अंजली की शादी दूसरी जगह तय कर दी। साथ ही मुझे अकेले में बुलाकर जान से मार डालने की धमकी तक दे डाली थी, तब मैं काफी डर गया। इसके बाद मैं नंद किशोर को रास्ते से हटाने के बारे में सोचने लगा था। (प्रतीकात्मक फोटो)

37

सोनू ने कहा कि इसी बीच शार्प शूटर ब्रहमपाल से उसकी दोस्ती हो गई, जिसको अपना प्लान बताया तो उसने मर्डर करने के लिए 50,000 रुपए मांगे और मैं तैयार हो गया और 10,000 रुपए एडवांस भी दे दिए। इसके कुछ ही दिन बाद शूटर ब्रहमपाल ने 2 तमंचो की व्यवस्था की। संतोष नामक आदमी ने कारतूसों की व्यवस्था की और प्लान फाइनल हो गया। (प्रतीकात्मक फोटो)

47


10 जून की रात मैं और ब्रह्मपाल मर्डर करने की नीयत से निकले। नंद किशोर रोजाना की तरह खाना खाकर अपनी ट्यूबवेल पर सोने के लिए निकला। हम दोनों पीछे लग गए और जैसे ही नंद किशोर मक्का के खेतों के बीच पहुंचा तो हमने उसे घेर कर एक- एक करके दो गोलियां पेट और सिर में मार दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

57

सोनू ने कहा कि मैंने पेट में गोली मारी और ब्रहमपाल ने सिर में गोली मार दी थी। इससे नंद किशोर फेंसिंग पर गिर गया और हम दोनों भाग गए। फिर दोनों तमंचों कोप्र प्राइमरी स्कूल के पीछे खेत में छिपा दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

67


सोनू ने कहा कि सुबह हुई तो गांव के लोगों को मर्डर के बारे में पता चल और पुलिस भी आ गई थी। उस वक्त हम भी उसी भीड़ में शामिल थे, फिर जब दो अलग -अलग लोगों की नामजदगी हुई तो हम दोनों बहुत खुश हुए और ठहाका लगा कर हंसे भी थे। साथ ही कसम खाया कि आइंदा ऐसा काम नहीं करेंगे।  (प्रतीकात्मक फोटो)
 

77


पुलिस जांच के अंजली के अफेयर की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सोनू को उठा ली। कड़ाई से पूछताछ की तो रोते हुए प्रेमी सोनू ने पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ली  (प्रतीकात्मक फोटो)
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories