ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत; फंसे हुए शवों को क्रेन से खींचकर बाहर निकाला गया

 लगातार बढ़ रही है सड़क हादसों की तादाद, यूपी,बिहार व राजस्थान में जानलेवा सड़क हादसे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 7:09 AM IST

14
ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत; फंसे हुए शवों को क्रेन से खींचकर बाहर निकाला गया
बिजनौर: कोतवाली इलाके के झालू मार्ग स्थित काली मंदिर चौराहे पर बुधवार की रात तेज रफ्तार दो ट्रक व एक टैंकर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में सवार दस लोगों मे से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने क्रेन के जरिए, आपस में भिड़े वाहनों को खिंचवाकर फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे की वजह शीरे से भरे ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। फिलहाल शवों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
24
अलग अलग दिशा से आ रहे थे ट्रक: बिजनौर के झालू मार्ग पर काली मन्दिर के नजदीक चौराहे पर तीन ट्रक रात में आपस में भिड़ गए। तीनों ट्रक अलग अलग दिशा से आ रहे थे। एक ट्रक शीरे से भरा था जबकि दूसरा खनन व तीसरे में खिलोने भरे हुए थे। बिजनौर की ओर से जा रहे शीरे से भरे टैंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन तभी वह दूसरी साइड से आ रहे रेत से भरे ट्रक में घुस गया। इसी दौरान दूसरी रोड से आ रहे खिलौने से भरा ट्रक भी इस हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने सूझबूझ से रेसक्यू कर ट्रकों में फसे पांच लोगो को जिंदा निकाल लिया। इस दौरान ट्रक में आग भी लगी लेकिन दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
34
राजस्थान में ट्रक और ट्रेक्टर में हुई भिड़ंत : राजस्थान के बाड़मेर जिले में सिणधरी-जालोर हाईवे पर लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 18 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। रंगाला गांव से एक ही परिवार के लोग एक शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। खारा फांटा के पास ढलान में ट्रैक्टर के न्यूट्रल हो जाने से उसका संतुलन खो गया। चालक ने संभालने की कोशिश की तो वह पलट गया। करीब आधा घंटा तक महिलाएं-पुरुष ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे हुए चिल्लाते रहे। इस दौरान एक निजी बस भी सवारियों से भरी हुई निकली, लेकिन मदद के लिए नहीं रुकी। एक कार चालक ने हादसे को देख कार रोकी और एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी।
44
रांची से आ रही बस ने पीछे से मारी ट्रक में टक्कर: एनएच दो पर गुरुवार की सुबह रांची से आ रही सवारी बस ने एक ट्रक में पिछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के कंडक्टर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि बस में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में करने के बाद, मगध मेडिकल अस्पताल और सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बस रांची से बक्सर मालियाबाग जा रही थी कि दर्जी विगहा के पास एनएच दो पर एक ट्रक में चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। ट्रक ड्राईवर घटना के बाद भाग निकला।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos