अयोध्या में चल रहा अनुष्ठान, राम मंदिर के ढांचे को सिर पर रखकर यूं घूम रहा कलाकार, कल होंगे ऐसे उत्सव

अयोध्या (Uttar Pradesh) । राम मंदिर निर्माण के अनुष्ठान चल रहा है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। वहीं, मंदिर प्रशासन और सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील पर पांच को लोग इस खुशी को अपने-अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखी तस्वीर वायरल हुई, जो प्रयागराज की बताई जा रही है। इस तस्वीर में  प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार समाजसेवी, गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स गोल्ड मैडलिस्ट राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 5:26 AM IST

15
अयोध्या में चल रहा अनुष्ठान, राम मंदिर के ढांचे को सिर पर रखकर यूं घूम रहा कलाकार, कल होंगे ऐसे उत्सव

प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार समाजसेवी, गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स गोल्ड मैडलिस्ट राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी इतने खुश हैं कि राम मंदिर के ढांचे को अपने सर पर रख कर घूम-घूम कर लोगों को अपनी खुशी को लोगों के बींच बांट रहे हैं। इसके चलते वह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
 

25


कोई दीवाली मनाने की तैयारी कर रहा है तो कोई मंदिर में पूजा पाठ और सजावट में व्यस्त है। तमाम जगह अपने घरों को सजाकर झालर और दीपक से सजाने में जुटे हैं।
 

35


पांच अगस्त को जगह-जगह मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थानों पर राम चरित मानस पाठ, सुंदरकांड और श्रीरामनाम जप का आयोजन किया गया है।
 

45


बताते चले कि अयोध्या में तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को गौरी गणेश और भगवान राम और माता सीता की कुलदेवियों के पूजन के साथ शुरू हो गई। 
 

55


आज रामार्चा पूजा होगी। काशी, प्रयागराज और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्य इस पूजा को संपन्न कराएंगे। भगवान राम के नाम का जप होगा। वहीं, 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम के यजमान वीएचपी के प्रमुख रहे अशोक सिंघल के पुत्र सलिल होंगे।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos