7 महीने पहले रोहित ने बनाया था वीडियो-ये मेरी जिंदगी बर्बाद कर देगी

यूपी-उत्तराखंड के पूर्व दिवंगत सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के पीछे अपूर्वा की अति महत्वाकांक्षा थी। पुलिस ने मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2019 6:32 AM IST
13
7 महीने पहले रोहित ने बनाया था वीडियो-ये मेरी जिंदगी बर्बाद कर देगी
लखनऊ. रोहित शेखर हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि रोहित ने अपनी मौत के करीब 7 महीने पहले ये कहा था कि पत्नी अपूर्वा उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगी। रोहित ने इसका एक वीडियो बनाया था। बहरहाल, पुलिस ने मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी है। 15 अप्रैल की देर रात कमरे में गला दबाकर रोहित की हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में अपूर्वा ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की, लेकिन सच दब नहीं सका। 24 अप्रैल को सबूत और बयानों के आधार पर पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया था। अपूर्वा को लगता था कि रोहित की मौत को लोग नेचुरल मानेंगे। उन्हें लगेगा कि रोहित को दिल का दौरा पड़ा होगा।
23
ब्लैकमेल कर रही थी अपूर्वा: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम स्वर्गीय एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के पीछे की कई कहानियां सामने आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित की पिछले सितंबर में मैक्स हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी हुई थी। रोहित ने हॉस्पिटल में ही सितंबर को एक वीडियो बनाया था। इसमें उसने अपूर्वा से अपनी जान को खतरा बताया था। रोहित ने कहा था कि अपूर्वा उसे ब्लैकमेल कर रही है। वो प्रॉपर्टी पर कब्जा करने उसे मानसिक तौर पर टॉर्चर कर रही है। रोहित ने यह भी कहा था कि अगर उसे कुछ हो जाए तो इस वीडियो को मृत्युकालिक कथन(डाइंग डिक्लेरेशन) माना जाए। पुलिस को यह वीडियो एक पेन ड्राइव में मिला था। पुलिस इस वीडियो को एक अहम सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी।
33
अपूर्वा का प्लान: पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि अपूर्वा ने हॉस्पिटल में ही रोहित को बहुत बेइज्जत किया था। उसे खूब गालियां दी थीं। अपूर्वा ने रोहित को धमकाया था कि वो उसे देख लेगी।। पुलिस ने चार्जशीट में उल्लेख किया है कि इनकी शादी असफल थी। अपूर्वा का प्लान रोहित से शादी करके अपना राजनीतिक करियर बनाने और स्वर्गीय एनडी तिवारी की प्रॉपर्टी हथियाने का था। लेकिन जब उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ, तो वो बौखलाने लगी थी। रोहित के बड़े भाई सिद्धार्थ ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वो अपने हिस्से की प्रॉपर्टी एक महिला मित्र के बेटे को देने वाला है। चार्जशीट में बताया गया है कि अपूर्वा ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था। यहीं से दोनों की पहचान हुई और फिर 11 मई 2018 को शादी कर ली।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos