संघ प्रमुख ने राममंदिर के ले-आउट को भी देखा और 50 हजार श्रद्धालुओं के मंदिर के सामने एक साथ खड़े होने पर उसकी व्यवस्था की जानकारी ली। मंदिर के चतुष्कोण करने और दर्शन मार्ग से सुलभ और उस पर भीड़ के दौरान व्यवस्था की भी जानकारी ली। उनके साथ दत्रात्रेय हसबोले, कृष्ण गोपाल, भैया जी जोशी मौजूद रहे।