पिता की मौत के बाद बेटों ने कंधा देने से किया इनकार, जानवरों की तरह JCB से उठवाया शव और खेत में दफनवा दिया

Published : May 31, 2021, 04:42 PM IST

संतकबीरनगर (Uttar Pradesh ) । पिता की मौत के बाद बेटों ने जेसीबी की मदद से गड्डे में जानवरों की तरह दफनवा दिया। इस दौरान किसी ने वीडियो और तस्वीरें बनाकर उसे वायरल कर दिया, जो मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। ऐसे में हम आपको पूरे घटनाक्रम के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

PREV
14
पिता की मौत के बाद बेटों ने कंधा देने से किया इनकार, जानवरों की तरह JCB से उठवाया शव और खेत में दफनवा दिया

संतकबीरनगर के एक गांव में शख्स टीबी का मरीज था। पड़ोसियों के मुताबिक उसका पहले से ही इलाज चल रहा था। लेकिन, उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। इसी दौरान पिछले सप्ताह बीमार पिता को लेकर उसके बेटे डॉक्टर के पास गए। जहां डॉक्टर ने उसे कोरोना संक्रमित बता दिया। 

24

बताते हैं कि डॉक्टर से कोरोना की बात सुनकर उसके बेटे अवाक रह गए। कहीं और इलाज कराने की बात कहकर पिता की अस्पताल से छुट्टी करवा दी और उन्हें लेकर घर आ गए। कुछ दिन बाद ही मरीज की मौत हो गई।
 

34

पिता की मौत के बाद परिवार में हडकंप मच गया। उन्होंने कोरोना संक्रमित समझकर पिता के शव को मुखाग्नि देने से इनकार कर दिया। हालांकि गांव के कुछ लोग आगे आए लेकिन परिजनों ने कोरोना का हवाला देकर उन्हें मना कर दिया। बेटों ने जेसीबी मंगवाकर एक गड्ढा खुदवाया और उसी जेसीबी पर शव को रखकर गड्ढें में दफन कर दिया। 

44

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक के बेटों का कहना है कि निजी अस्पताल ने उन्हें कोरोना बताया था। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शव को किसी को छूने नहीं दिया गया। पिता को गांव के बाहर खेत में दफन कर दिया गया है। 

Recommended Stories