Published : Feb 12, 2020, 03:33 PM ISTUpdated : Feb 12, 2020, 03:40 PM IST
आगरा (Uttar Pradesh). बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मंगलवार को ताज नगरी आगरा पहुंचे थे। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आज कल के प्रमोशन के सिलसिले में शहर आए थे। इस दौरान दोनों ने प्यार की निशानी ताजमहल का भी दीदार किया।
कार्तिक और सारा ने पूरे ताज महल में 54 मिनट में एक दूसरे के 150 से ज्यादा फोटो खींचे।
26
सबसे पहले दोनों ने डायना सीट पर बैठकर 20 मिनट तक फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों ने सेल्फी ली। जब डायना सीट से मन न भरा तो दोनों उठकर पास वाली सीट पर जाकर बैठ गए और फोटो खिंचवाने लगे।
36
इस दौरान फैंस की गुजारिश पर कार्तिक ने सारा को गोद में उठा बोले वाह ताज वाह मोहब्बत, ये है लव आजकल।
46
सारा ने कहा, ताज बहुत सुंदर है। मैं तो इसे देखती रह गई। वाकई प्यार की ये निशानी अनमोल है। वाह ताज।
56
वहीं, कार्तिक ने कहा, मैं पहले भी ताज आ चुका हूं। लेकिन जब भी इसे देखता हूं, देखता रह जाता हूं। इसमें कशिश है, जो मुझे खींच लाती है।
66
दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आज कल के प्रमोशन के सिलसिले में आगरा पहुंचे थे।