सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर SDM ने बरसाई लाठी, एक्शन में आए CM योगी

Published : Aug 21, 2020, 10:17 AM IST

बलिया ( Uttar Pradesh) ।  एसडीएम अशोक चौधरी ने सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। लेकिन, उनका ये अभियान अंग्रेजों के शासनकाल की याद दिला दिया, क्योंकि वे पुलिस और होमगार्ड के साथ एकाएक लोगों को घेरकर पर पीटना शुरू कर दिए थे। इसके बाद भगदड़ मच गई थी। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए।  वहीं, एसडीएम को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया।

PREV
15
सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर SDM ने बरसाई लाठी, एक्शन में आए CM योगी

एसडीएम अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। एसडीएम ने पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ तहसील परिसर में नियमों का पालन न करने वालों की पिटाई की। 
 

25

एसडीएम अशोक चौधरी ने तहसील में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों पर भी लाठियां बरसाई। इससे तहसील परिसर में भगदड़ सी मच गई। इस दरम्यान बाइक सवार महिलाओं पर भी प्रशासन ने जमकर लाठी भांजी। 

35

सड़क से गुजरते समय बाइक सवार लोगों पर लाठी बरसाई। एसडीएम की दबंगई देख सब हैरान रह गए। हाथ में डंडा लिए एसडीएम किसी को भी नहीं बख्श रहे थे। किसी की उम्र का भी उन्हें कोई ख्याल नहीं था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

45

करीब आधे घंटे तक एसडीएम ने तहसील परिसर व तहसील गेट से लेकर चैकिया मोड़ तक कार्रवाई की। जिसे देख लोगों ने ऐसे अधिकारी को तालीबानी अधिकारी की संज्ञा दी। 
 

55

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने एसडीएम अशोक चौधरी को वहां से हटा दिया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर सन्त कुमार को एसडीएम बेल्थरारोड की जिम्मेदारी दी गई है।  
 

Recommended Stories