भगवान राम की नगरी दीपोत्सव के लिए अयोध्या सज-धज कर तैयार हो है। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में यह उत्सव लगातार तीसरे साल मनाया जा रहा है। आज शाम सरयू तट 5 लाख 51 हजार दीपों से जगमगा उठेगा। इस साल का दीपोत्सव पिछले साल का रिकार्ड को तोड़ेगा। सरकार की योजना अयोध्या के दीपोत्सव को वाराणसी की देवदीपावली के समकक्ष लाने की है। अयोध्या में 2017 में शुरू हुआ यह भव्य दीपोत्सव महज दो वर्ष में ही लोकोत्सव बन चुका है। कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क से लेकर राम की पैड़ी तक उल्लास छाया हुआ है। राम की पैड़ी का नजारा देखते ही बनता है।