गजब है यह शख्स: ठंड से बचने के लिए लाखों रुपए में आग लगाकर सेंके हाथ, सोने-चांदी के गहने भी किए स्वाहा

Published : Feb 09, 2021, 03:05 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया' वाली कहावत को लोग अक्सर सुनते रहते हैं। क्योंकि पैसा वो चीज होती है जिसके लिए भाई-भाई की हत्या तक कर देता है। इतना नहीं पैसे के लिए तो लोग आग में भी कूद जाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। जहां एक युवक ने कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए 500-500 के नोटों से आग जलाई।

PREV
15
गजब है यह शख्स: ठंड से बचने के लिए लाखों रुपए में आग लगाकर सेंके हाथ, सोने-चांदी के गहने भी किए स्वाहा


दरअसल, अजीबो-गरीब यह मामला बुंदेलखंड इलाके का है, जहां के इलाके में गरीबी देखने को मिलती है। महोबा शहर कोतवाली इलाके में सब्जी मंडी परिसर के बाहर एक  शख्स  ठंड से बचने के लिए लाखों रुपए के नोट में आग जलाकर अपने आप को सेंक रहा था।

25


जैसे इस युवक की हरकत के बारे में आसपास के लोगों को पता चला तो वहां भीड़ जमा हो गई। ऐसी घटना होने से सब लोग हैरत में थे कि इस इस शख्स ने कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी, 2 एंड्राइड मोबाइल और सोने-चांदी के गहनों को आग में स्वाहा कर दिया।

35

आसपास के सफाई कर्मियों ने बताया कि नोटो की आग जलाकर ठंड से बचने वाला युवक मानसिक विक्षिप्त है। जो अक्सर मंडी वाले इलाके में बैठा मिलता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतना पैसा उसके पास आया कहां से, जिसको उसने आग में स्वाहा कर दिया।

45


कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी जल दने के बाद यह युवक हंसी के ठहाके लगा रहा था। कहता कि मैं क्या करूं मुझे ठंड इतनी तेज लग रही थी कि में क्या करता। शीतलहर से बचने के लिए ही मैंने यह उपाय किया है।
 

55


मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में यह जांच कर रही है कि आखिर इतना पैसा इस युवक के पास कहां से आया। एक पागल कैसे लाखों रुपए या सोने-चांदी के गहने रखे हुए था। कहीं यह सब चोरी का माल तो नहीं है।  पुलिस और प्रशासन कुछ भी बोलने और मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories