शराब पार्टी करने के बाद रात करीब 11 बजे चारों ने मिलकर नरेंद्र का गला दबाया और उनसे उनके दो डेबिट कार्ड छीन लिए। पिन कोड पूछा, पिन कोड बताने के बाद मफलर व बेल्ट से गला दबाकरहत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे तो वहां उनको पत्नी सुमन नाथ दिखी। जिसके बाद महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। दंपती की हत्या करने के बाद बदमाश घर से तीस हजार नकद, लाखों के आभूषण, दो डेबिट कार्ड, पांच सिगरेट के पैकेट, दो मोबाइल फोन लेकर भाग गए।