गर्भवती बीवी और बेटी की हत्या कर थाना पहुंचा शख्स, बोला-मुझे गिरफ्तार कर लो, घर से मां-बेटी के शव उठा लाओ

Published : Feb 08, 2021, 01:12 PM ISTUpdated : Feb 08, 2021, 01:19 PM IST

बागपत (Uttar Pradesh)।  मामूली बात को लेकर परिवार में विवाद इतना बढ़ा कि शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि मैंने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लो और मां-बेटी के शव उठा लाओ। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम मोहल्ले में बीती रात की है।

PREV
15
गर्भवती बीवी और बेटी की हत्या कर थाना पहुंचा शख्स, बोला-मुझे गिरफ्तार कर लो, घर से मां-बेटी के शव उठा लाओ

गुलफाम हेयर सैलून की दुकान चलाता है। गुलफाम कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है। उसका तीन निकाह किया है। पहली पत्नी आसमा के बच्चा पैदा नहीं हुआ। कैंसर की बीमारी होने का पता चलने पर वह पति गुलफाम को छोड़कर चली गई थी।

25

गुलफाम ने दूसरा निकाह रेशमा से किया। दोनों की एक बेटी आयत पैदा हुई। कुछ समय बाद रेशमा अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई। डेढ़ साल पहले गुलफाम ने तीसरा निकाह मुरादाबाद निवासी मुस्कान से किया।

35

मुलफाम की तीसरी पत्नी मुस्कान इस समय गर्भवती थी। बीती रात पति-पत्नी में किसी बात पर घरेलू विवाद हो गया। इसके बाद गुलफाम ने मुस्कान और चार साल की बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह कोतवाली पहुंच गया।

45

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा मां बेटी के शवों को कब्जे में लिया गया।
 

55

कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि घरेलू विवाद में गुलफाम ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या की है। 

Recommended Stories