कोरोना से ठीक हुईं सिंगर कनिका कपूर, डॉक्टर और नर्सों को सुना रही गाना और बालीवुड की कहानियां


लखनऊ (Uttar Pradesh) । पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए अब अच्छी खबर। बेबी डॉल की इस बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कनिका की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। कनिका में अब बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण नहीं हैं। वो इस समय डॉक्टर और स्टाफ नर्सों को गाने सुना रही हैं। साथ ही बालीवुड की कहानियां भी बताकर समय गुजार रही हैं। हालांकि डॉक्टर संक्रमण की पुष्टि के लिए दोबारा जांच कराएंगे।
 

Ankur Shukla | Published : Apr 4, 2020 2:05 PM IST
15
कोरोना से ठीक हुईं सिंगर कनिका कपूर, डॉक्टर और नर्सों को सुना रही गाना और बालीवुड की कहानियां
एक दिन पहले कनिका कपूर का दोबारा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आ गई है। इस बार रिपोर्ट निगेटिव आई है। खबर है कि डॉक्टर पुष्टि के लिए दोबारा नमूना जांच के लिए भेजेंगे।
25
कनिका कपूर की सेहत में सुधार में वह वार्ड के डाक्टर और स्टाफ नर्सों को गाने सुना रही हैं। बालीवुड की कहानियां बता रही हैं। बता दें कि कनिका कपूर 11 मार्च को लंदन से मुंबई से लखनऊ आई थीं।
35
कनिका कपूर 13 और 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। कनिका कपूर की शिरकत वाली पार्टियों में अनेक राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री भी थे। हालांकि सभी की जांच हुई थी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
45
बताते चले कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कनिका कपूर बहुत परेशान हो गई थी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें घड़ी की तस्वीर के साथ लिखा है जिंदगी हमें समय का सही इस्तेमाल करना सिखाती है। वहीं, समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है।
55
इस पोस्ट के साथ कनिका ने कैप्शन में लिखा- सोने जा रही हूं। आप सभी को अपना प्यार भेज रही हूं। सेफ रहें। आप सभी का मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया। लेकिन, मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos