लखनऊ(Uttar Pradesh). दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद इस मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। बेहद सख्त कार्यशैली के माने जाने वाले अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी के नेतृत्व में गठित स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने तैनाती होने के अगले ही दिन कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव जाकर छानबीन शुरू कर दी है। एसआइटी को अपनी जांच रिपोर्ट 31 जुलाई तक देनी है। इसके तहत पहले ही दिन 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। अब ये माना जा रहा है कि SIT जांच में विकास दुबे के राजनैतिक व प्रशासनिक मददगारों का बेनकाब होना लगभग तय है।