शराब पीकर आए पिता को बेटे का समझाना पड़ा महंगा, कमरे में बंद कर खुद को गोली से उड़ाया

मैनपुरी(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शराबी पिता को समझाना पुत्र को महंगा पड़ गया। शराब के नशे में धुत होकर लड़खड़ाते क़दमों से घर पहुंचे पिता पर पुत्र ने नाराजगी व्यक्त की। जिसके बाद नाराज पिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कहासुनी के बाद नशे में धुत पिता ने खुद को गोली से उड़ा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 7:31 AM IST
15
शराब पीकर आए पिता को बेटे का समझाना पड़ा महंगा, कमरे में बंद कर खुद को गोली से उड़ाया


मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के भदेई निवासी 45 वर्षीय गोपाल सिंह चौहान पुत्र महाराज सिंह दिल्ली में सिलाई का काम करते थे। इसी सोमवार को वह अपना आधार कार्ड सही करवाने गांव आए थे। मंगलवार रात सात बजे वह शराब पीकर घर पर आए।
 

25

लड़खड़ाते क़दमों से घर पहुंचे पिता को देखते ही पूरा परिवार आग बबूला हो गया। जिस पर बेटे नितिन से उनकी जमकर कहासुनी हो गई। 

35

विवाद के बाद गोपाल अपने कमरे में जाकर लेट गए। थोड़ी देर बाद गोपाल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजनों ने जाकर देखा तो गोपाल ने अपने तमंचे से गोली मार ली थी।

45

परिजनों ने एम्बुलेंस व पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिस पर थानाध्यक्ष अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के पास पड़े तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया।

55

अस्पताल में डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। गोपाल की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। देर रात 10 बजे एसएसआई जैकब फर्नांडीज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos