उधर, घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। सास और बहू की हत्या होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शक्तिनगर प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद खां का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।