धर्मेंद्र यादव जब जेल से रिहा हुए तो समर्थक बड़ी संख्या में औरैया से इटावा जनपद के चार थानों को पार करते हुए इटावा जिला कारागार पहुंचें, हालांकि जिला बदर होने के कारण वह औरैया नहीं जा सकते थे, लेकिन उसके समर्थकों का इटावा जेल से लेकर औरैया अनंतराम टोल प्लाजा तक जुलूस निकाले। इसके लिए समर्थक करीब 300 गाड़ियों का काफिला लेकर इटावा जेल के गेट पर पहुंचे थे।