ऐसे खत्म होगा कोरोना! जेल से बाहर आते ही इस नेता ने किया शक्ति प्रदर्शन, 300 गाड़ियों के काफिले के साथ निकाला

इटावा (Uttar Pradesh) । औरैया भाग्यनगर सीट के सपा से जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव जेल से रिहाई के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जेल से छूटने के बाद करीब 300 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले। कोविड के प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर रहे सपा नेता न मॉस्क तक नहीं लगाया था। वहीं, सपा नेता के शक्ति प्रदर्शन को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। दर्जनों गाड़ियों और सैकड़ों समर्थकों के साथ निकलने पर इटावा पुलिस ने धर्मेंद्र यादव एवं 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 10:08 AM IST

14
ऐसे खत्म होगा कोरोना! जेल से बाहर आते ही इस नेता ने किया शक्ति प्रदर्शन, 300 गाड़ियों के काफिले के साथ निकाला

औरैया के भाग्यनगर सीट नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए धर्मेंद्र यादव औरैया के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हैं। उनपर कई मुकदमे हैं और वह जिला बदर भी हैं। एक मामले में वह इटावा जेल में बंद थे। जहां से शनिवार शाम जेल से रिहा किए गए।
 

24

धर्मेंद्र यादव जब जेल से रिहा हुए तो समर्थक बड़ी संख्या में औरैया से इटावा जनपद के चार थानों को पार करते हुए इटावा जिला कारागार पहुंचें, हालांकि जिला बदर होने के कारण वह औरैया नहीं जा सकते थे, लेकिन उसके समर्थकों का इटावा जेल से लेकर औरैया अनंतराम टोल प्लाजा तक जुलूस निकाले। इसके लिए समर्थक करीब 300 गाड़ियों का काफिला लेकर इटावा जेल के गेट पर पहुंचे थे।

34

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटावा पुलिस तब एक्शन में आई जब उनके सामने वीडियो आया, जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन किया जा रहा था। इस मामले में इटावा एसएसपी बृजेश कुमार का कहना है कि वीडियो रविवार सुबह की है, पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर रात भर धर्मेंद्र कहां रहा?

44

फिलहाल, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। साथी ही धर्मेंद्र की तलाश में इटावा पुलिस जुट गई है। काफिले में शामिल हुई 24 गाड़ियों के साथ ही 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। धर्मेंद्र यादव पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos