इस ट्रेन में एयर होस्टेसेस की तरह सर्विस दे रही हैं क्रू मेंबर, देखें इनसाइड PHOTOS
देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना किया। बता दें, इस ट्रेन का संचालन पूरी तरह से आईआरसीटीसी कर रही है। ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें प्लेन जैसे सफर का एहसास के लिए कैप्टन सहित केबिन क्रू महिलाएं होंगी।
बड़े संस्थानों से ट्रेनिंग ले चुकी एयर होस्टेस को इस ट्रेन में सर्विंग की ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेन में कुल 22 केबिन क्रू महिलाएं तैनात होंगी। हर एक बोगी में दो केबिन क्रू होंगी। जो यात्रियों को खाना परोसने से लेकर उनको होने वाली किसी भी समस्या को दूर करेंगी। ट्रेन में किसी भी मदद के लिए ऊपर लगा सफेद बटन दबाने पर एयर लाइन की तरह काली कैप और पीले रंग की ड्रेस पहने ये केबिन क्रू की महिलाएं आपके पास आ जाएंगी।
बड़े संस्थानों से ट्रेनिंग ले चुकी एयर होस्टेस को इस ट्रेन में सर्विंग की ट्रेनिंग दी गई है।
ट्रेन में पॉवर कार, आग या हीट पर नजर रखने वाले सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम, गेट खोलने-बंद करने वाले बटन, ऑटोमेटिक स्मोक सिस्टम लगे हैं। ट्रेन में जब आपकी एंट्री हो जायेगी तो फिर आपको एक स्लाइड वाला दरवाजा मिलेगा, जिसको खोलने के बाद आप अपनी सीट पर जा सकेंगे। वहां पर भी आपको हाईटेक सुविधा का अहसास होगा।
इस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। इस ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन के एक घंटे से अधिक की देरी पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक की देरी पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
टिकट के साथ यात्रियों को 25 लाख रुपए का मुफ्त बीमा मिलेगा।
एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपए की टिकट होगी। दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपए का होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2450 रुपए।
50 चेयरकार और 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होगी रिजर्व।
ट्रेन की कमान महिला कैप्टन के हाथ होगी। जिसके पास यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई विशेषाधिकार होंगे। कैप्टन के साथ महिला मैनेजर और सहायक मैनेजर भी ट्रेन में होंगी होंगी।
तेजस लखनऊ से दिल्ली का सफर सिर्फ 6:15 घंटे में पूरा कर लेगी। यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलकर और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसका स्टॉपेज कानपुर और गाजियाबाद में है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना किया।