एक शिकायतकर्ता बार-बार राशन न मिलने की शिकायत कर रहा था। जब जांच करवाई गई तो पता चला पात्र न होते हुए भी उसको दो बार राशन मिल चुका है। उसके पास तीन मंजिला पक्का मकान है, बेटा बेंगलुरु में जॉब करता है। जब संबंधित लेखपाल ने उनसे बार-बार शिकायत करने की वजह पूछी तो जनाब बोले कि अभी मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी खाते में दिया जाने वाला एक हजार रुपया खाते में नहीं आया है। जब तक नहीं मिल जाएगा फीडबैक खराब दूंगा।