लखनऊ(Uttar Pradesh). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में मजदूरों व रोज कमाकर खाने वालों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। योगी सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है। किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 1070 जारी किया है। इस हेल्पलाइन पर दिन रात टीम लगी हुई है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। लेकिन इसी हेल्पलाइन पर ऐसी अजीबोगरीब शिकायतें आ रही हैं कि कर्मचारी भी परेशान हैं।